तत सत ज्ञान निभाना, विचारों में परिवर्तन लाना;
लोभ मोह को छोड़ना, इच्छाओं पे काबू रखना;
दीन दयालु की मदद करना, प्रभु की ओर उन्हें लाना;
प्रेम, धीरज से ही रहेना, प्रभु को अपना यार बनाना;
मान अपमान को छोड़ना, परिवर्तन दिल में बसाना;
निश्चलता प्रदान करना, हर दम प्रभु के संग रहना;
ध्यान धर्म को समझना, आदि अनादी को याद रखना;
क्रूर क्रोध को भूलना, सरलता से जीवन व्यतीत करना।
- डॉ. हीरा