तेरे नाम की शायरी सुनी तो दिल खुश हो गया,
तेरे प्यार का पैगाम पाया तो दिल खिल गया।
तेरे होंठो के गीत सुने तो दिल पागल हो गया,
तेरे मेरे बीच का अंतर मिटा तो दिल पिधल गया।
तेरी बाहों में स्थान मिला तो दिल सुकून से सो गया,
तेरे चरण कमल में बसेरा मिला तो दिल शांत हो गया।
तेरे दिल में जगह मिली तो दिल एक हो गया,
इन लम्हों में समय थम गया तो दिल खामोश हो गया।
तेरी पलकों के इशारे समझकर दिल फिदा हो गया,
तेरी खामोशी की बातें सुनकर दिल दीवाना बन गया।
- डॉ. हीरा