श्याम सुंदर की आरती कैसे करुँ?
श्याम सुंदर को कैसे पुकारुँ?
श्याम सुंदर है मन में बसे।
श्याम सुंदर हैं मुझमें छिपे।
श्याम सुंदर का अनुभव कैसे करुँ?
श्याम सुंदर का मिलन कैसे ढूँढू?
श्याम सुंदर है न कोई अलग मुझसे,
श्याम सुंदर न है कोई मूर्ति में बसे,
श्याम सुंदर का नाम कैसे लूँ?
श्याम सुंदर का रूप कैसे निरखुँ?
श्याम सुंदर हैं संग मेरे,
श्याम सुंदर हैं अंतर आत्मा में मेरे।
- डॉ. हीरा