हाल बेहाल हो जा लाजवाब हो,
प्रेम कामयाब हो या नाकामयाब हो,
मन शांत होना चाहिए, दिल आनंद में रहना चाहिए।
माँगें पूरी हो या ना हो,
ईच्छा कबूल हो या ना हो,
अंतर में निज भान होना चाहिए, चाहत में निष्काम होना चाहिए।
जुगनू की पहचान हो या ना हो,
इंतज़ार की घडी खतम हो या ना हो,
जीवन मे प्राण होने चाहिए, चेहरे, पर मुस्कुराहट होनी चाहिए।
आलम में प्रवाह सही हो या ना हो,
खुश्बु में मधहोशी हो या ना हो,
आरजू में जान होनी चाहिए, उस परवरदिगार का होटों पर नाम होना चाहिए।
- डॉ. हीरा