बदनाम करते प्रभु को हर वक्त, इलाजम लगाते प्रभु पर हर वक्त,
जो बुरा हुआ वो तुम्हारे कारण हुआ, जो अच्छा हुआ वो हमारे कारण हुआ।
भले हम थे तुम्हारे बिना, खुश हम थे तुम्हारे बिना।
जिंदगी में आके हमें गुमराह किया, हमारे सुख चैन को हमसे छीना।
नादानियत में हम भले थे, अपनी जिंदगी में तो हम मस्त थे।
गम में रोते थे, खुशी में हँसते थे, अपने ही खयालो में तो हम चलते थे।
जन्मों से हम एसे थे, अपनी सोच से न आगे सोचते थे,
तेरे आने से, पहले तो हम खुश हुए, पर तेरे जाने पर हम रो पड़े
क्यों करें हम इतनी मेहनत, हमें नहीं छोड़नी अपनी चाहत,
नहीं बढना हमें आगे, जो होगा देखेंगे हम, हमारी किस्मत
जब दुःख आए, तब पुकारेंगे तुझे, और कोसेंगे भी तुझे।
जब सुख आए, तो भूलेंगे तुझे, और दिल से निकालेंगे तुझे।
नहीं चाहिए तेरी कृपा, नहीं माँगेगे कोई दुआ,
जिएँगे अपनी तरह से, फिर चाहे हो जिंदगी दर्दी की तरह,
मौत पे अफसोस करेंगे, याद करेंगे तुझे फिर से जरा,
पर वापस आके बोंलेगे, प्रभु हम थे अच्छे तेरे बिना।
- डॉ. हीरा