विचार करने बैठे हम, तो प्रभु बस तेरा ही विचार आया।
याद करने बैठे हम, तो प्रभु बस तेरा ही खयाल आया।
आँखें खुली रख के देखने बैठे हम, तो प्रभु बस तू ही नज़र आया।
आँखे बंद की, तो प्रभु तू ही नजर आया।
सोने गए हम प्रभु, तो बस तेरा ही सपना आया।
जाग गए हम प्रभु, तो बस तेरा ही ख्याल आया।
न कुछ और दिखा, न कुछ और समझा, बस तेरा ही ख्याल आया।
न हम यहाँ रहे, न हम हम में रहे, बस तुझ में ही खो गए।
न जाना और कुछ, न सोचा और कुछ, बस तुझ को ही जाना।
हर पल याद करते रहे तुझे, बस यही एक ख्याल आया।
- डॉ. हीरा