थे हम जग में अकेले कि ऐ खुदा हमें तेरा साथ मिल गया।
भटक रहे थे हम यहाँ वहाँ, कि ऐ खुदा हमें तेरा सहारा मिल गया।
ना होश था, कि मदहोश हो गए हम तेरी याद में, कि ऐ खुदा...
ना दुख का अँधेरा रहा, ना गम ने सताया, कि ऐ खुदा...
तेरी प्यार भरी दुनिया में हमें प्रवेश मिल गया, कि ऐ खुदा...
ना मैं मैं रहा, बस तू ही रहा, कि ऐ खुदा...
अस्थिर थे हम जिंदगी में, कि जिंदगी को स्थिर बना दिया, कि ऐ खुदा...
धीरे धीरे से हमें तुम्हारी ओर बुलाया, कि ऐ खुदा...
रो रहे थे हम हमारे हाल पे कि जीवन में मुस्कुराना सिखा दिया, कि ऐ खुदा...
तेरी प्यार भरी नज़रों ने हमें गाना सिखा दिया, कि ऐ खुदा...
- डॉ. हीरा