उम्मीदवारों की कमी नहीं, बस एक सच्चा साथी चाहिए।
वादे करनेवालों की कमी नहीं, बस वादा निभानेवाला चाहिए।
चाहनेवालो की कमी नहीं, बस एक सच्चा चाहनेवाला चाहिए।
साथियों की कमी नहीं, एक पक्का साथी चाहिए।
इन्सानों की कमी नहीं, एक वफादार इन्सान चाहिए।
जान देनेवालों की कमी नहीं, जान न्योछावर करनेवाला चाहिए।
कसम देनेवालों की कमी नहीं, बस कसम निभानेवाले चाहिए।
प्रेम करनेवालों की कमी नहीं, प्रेम खुद को भूलानेवाला चाहिए।
राह दिखानेवालों की कमी नहीं, एक सच्चा मार्गदर्शक चाहिए।
हमें अपना कहनेवालों की कमी नहीं, हमें अपना माने, बस वो खुदा चाहिए।
- डॉ. हीरा