तुम मिलो या ना मिलो, हम तुम्हें जरूर पाएँगे।
तुम बोलो या ना बोलो, हम तुझमें जरुर समा जाएँगे।
तुम कहो या ना कहो, हम तेरे दर पर पहुँच जाएँगे।
तुम माँगो या ना माँगो, हम तुम्हें सब कुछ अर्पण कर देंगे।
तुम देखो या ना देखो, हम तेरी पलकों मे बस जाएँगे।
तुम ढुंढो या ना ढुंढो, हम तो तेरे साथ चले आएँगे।
तुम स्विकारो या ना स्विकारो, हम तुझसे अलग ना होंगे।
तुम मानो या ना मानो, हम तुझे कभी न छोड़ पाएँगे।
तुम पुकारो या ना पुकारो, हम ये प्यार कभी न छोड पाएँगे।
तुम आओ या ना आओ, हम तो तुझमें जरुर मिल जाएँगे ।
- डॉ. हीरा