तुझे देखने के लिए तडपती ये आँखें,
कि राह तेरी देखती हर पल ये आँखें।
हर जगह पूछती बस तुझे ही ये आँखें,
कि हर जगह तुझे पाती ये बेकरार आँखें।
हर दिल में देखती तुझे ये आँखें,
कि हर समय खोजती ये तडपती आँखें।
प्यार में तेरे बहती प्यार से अश्रु ये आँखें,
कि जिंदगी में जीने की मस्ती हैं ये आँखें।
बोलती, सुनती, मटकती, महसूस करती ये आँखें,
वो तुझे देखने के लिए, पुकारती ये आँखें।
- डॉ. हीरा