तेरा प्यार चाहते हैं प्रभु हर पल, हमेशा (२)
तेरा प्यार है कितना वो नहीं जानते हम, पर तेरा प्यार चाहते हैं....
तेरी याद में जीना चाहते हैं हम, हर पल हमेशा।
न कुछ देखें या सुने, बस तुझको ही पाएँ, हर पल हमेशा।
न तेरा साथ छूटे, तेरे ही साथ चले, हर पल हमेशा।
तेरी हर इच्छा हो तेरा हुक्म, हर पल हमेशा।
ना कहीं और खोएँ तुझे भूलकर, तेरा ही नाम लें, हर पल हमेशा।
पूरे जग में तुझे देखें, तुझको ही समझें, हर पल हमेशा।
लब पे हो तेरा नाम, दिल में हो तेरी तस्वीर, हर पल हमेशा।
तेरा हाथ रहे हमारे मस्तक पे, हर पल हमेशा।
- डॉ. हीरा