पाके तुझे नहीं खोना चाहते हैं हम, ठुकराके तुझे नहीं खोना चाहते हैं हम।
पाया है तुझे तेरी कृपा से, तेरी कृपा नहीं भूलना चाहते हैं हम।
प्यार मिला है तेरा, दिल से, इस दिल को नहीं तोड़ना चाहते हैं हम।
मुस्कुराना सिखाया तेरे होठों ने, इन होठों को नहीं खामोश करना चाहते हैं हम।
जग में जीना सिखाया तूने हाथ पकड़के, ये हाथ नहीं छोड़ना चाहते हैं हम।
कोमल बनाया इस दिल को, तेरी निर्मल आँखों ने, इन आँखों को नहीं रुलाना चाहते हैं हम।
समझ मिली हमें इस मन से, ये मन को नहीं नाराज़ करना चाहते हैं हम।
मजबूत बनाया हमें जीवन में इन बाहों ने, इन बाहों को नहीं गिराना चाहते हैं हम।
दीवाना बनाया हमें तेरे प्यार ने, इस प्यार को नहीं गुमाना चाहते हैं हम।
समां लिया है तूने हमें तेरे अंदर, अब अलग नहीं होना चाहते हैं हम।
- डॉ. हीरा