हम तुझसे इतना प्यार करेंगे, ये हमें मालूम नहीं था।
हम तुझ में इतना खो जाएँगे, ये हमें मालूम नहीं था।
मिलोगे तुम हमें मोड़ पर, राह दिखाओगे, ये हमें मालूम नहीं था।
समझाओगे इतना कुछ बिना बताए, ये हमें मालूम नहीं था।
हमें तुम्हारे साथ ले चलोगे हर हाल पे, ये हमें मालूम नहीं था।
हमें तेरी याद में इतना तड़पाओगे, ये हमें मालूम नहीं था।
हर प्रश्न का उत्तर मिलेगा, कोमलता और सरलता से, ये हमें मालूम नहीं था।
पूरा जग हमारा होगा, बस तू ही होगा, ये हमें मालूम नहीं था।
रोना और हँसना साथ साथ होगा, ये हमें मालूम नहीं था।
बस तू ही हो सामने, ऐसी ख्वाहिश, ये हमें मालूम नहीं था।
- डॉ. हीरा