तड़पा देंगे हम तुझे अपने प्यार में कि तुझे आना ही पड़ेगा।
रुला देंगे हम तुम्हें अपनी मुहब्बत से कि तुझे आना ही पड़ेगा।
दीवाना बना देंगे हम तुझे अपनी दीवानगी में कि तुझे आना ही पड़ेगा।
भुला देंगे हम ये जग सारा तेरी याद में, कि तुझे आना ही पड़ेगा।
रोक ना सकोगे तुम अपने आप को, कि तुझे आना ही पड़ेगा।
एक पल की भी दूरी न सह सकोगे, कि तुझे आना ही पड़ेगा।
मेरे दिल में उतर कर, घर बनाना पड़ेगा, कि तुझे आना ही पड़ेगा।
मेरे साँसों में तेरे प्राण मिलाकर जीना पड़ेगा, कि तुझे आना ही पड़ेगा।
मदहोश हो जाओगे इस प्रेम से, कि तुम्हें आना ही पड़ेगा।
न छोड़ सकोगे तुम अपने आप को, जुड़ जाओगे हमारे साथ, कि तुझे आना ही पड़ेगा।
- डॉ. हीरा