सारे जग में जाहिर है दीवाने हैं हम,
कि ऐ खुदा तेरे प्यार में मिट जाएँगे हम।
ये हाले दिल मुहब्बत का पैग़ाम देते हैं हम,
कि घायल हो गए तेरे प्यार में अमर हो गए हम।
तेरे दिवानों की इस बारात में अभी शामिल हो गए हम,
कि तेरे दर पे अब ही तोडेंगे अपना दम।
पाएंगे तुझे ज़रूर, ये यकिन पाते हैं हम,
कि दूर नहीं वो मंजिल जब तेरे साथ होंगे हम।
इस नीले गगन में फिर रहेंगे साथ साथ हम,
और झूमेंगी ये धरती जब छेंड़ेगे सरगम हम।
- डॉ. हीरा