कोशिश किए जा, ऐ राही, कोशिश किए जा,
करना है तुझे बहुत कुछ, पाना है सब कुछ, कोशिश किए जा।
कामियाबी की सीढी पे चढ़ना है तुझे, कोशिश किए जा।
पथ पे आगे बढ़ना है तुझे रे साथी, कोशिश किए जा।
इस अंबर से ऊँचा है तेरा काम रे साथी, कोशिश किए जा।
चाँद तारे पाने हैं तुझे रे राही, तू कोशिश किए जा।
ना हार जाना तू जिंदगी से कि तू कोशिश किए जा।
फल की चिंता छोड़ तू सदा के लिए, कोशिश किए जा।
निर्मल प्रेम से जीत ले तू प्रभु को, कोशिश किए जा।
ना आना पड़े तुझे फिर से जग में, कोशिश किए जा।
कोशिश किए जा, ऐ राही, कोशिश किए जा,
करना है तुझे बहुत कुछ, पाना है सब कुछ, कोशिश किए जा।
- डॉ. हीरा