सलाम करते हैं हम तुझे के तेरी कृपा अंतर हैं।
सलाम करते हैं हम तुझे के तेरी दृष्टि अपार है।
सलाम करते हैं हम तुझे के तेरा प्रेम अनंत है।
सलाम करते हैं हम तुझे के तेरी मेहरबानियाँ अपार है।
सलाम करते हैं हम तुझे के सब कुछ जाने के बाद भी तू खामोश है।
सलाम करते हैं हम तुझे के हर पल साथ साथ तू रहता है।
सलाम करते हैं हम तुझे के तू हर पल जागृत है।
सलाम करते हैं हम तुझे के हमारी बेफवाई के बाद भी तू हमें चाहता है।
सलाम करते हैं हम तुझे के तू हम पर विश्वास करता हैं।
सलाम करते हैं हम तुझे के तू हममें खुद को देखता हैं।
- डॉ. हीरा