प्यार भरा दिल लेके आए हैं हम तेरे पास,
स्वीकार कराने, तेरे संग जीने आए हम खास।
सारी आदतें हम तोड़ने आए हैं तेरे पास,
पर खुद को न बदल सके, यह है सच्ची बात।
हैरान परेशान, संग तेरा छोड़ दिया हमने ये साथ,
विश्वास न हमें रहा, ये है हमारी पुरी बात।
जिंदगी से खेल रहे, न लगे हमे वो खास,
मजबूर तुझे बनाया, हम हैं उससे नाऱाज।
अब स़जा को तैयार हम हैं, ऐ खुदा, हम तैयार,
पर साथ तेरे अब हम रहेंगे न छ़ेडेंगे ये हाथ।
गर्व से तू भी कहे, कि छोटी सी जान है हमारे पास।
- डॉ. हीरा