खुशी समेट रहे थे आप, खुश हम हो गए आप के साथ,
रो दिए हाले दिल पे आप, कि रो पड़े हम भी आपके साथ।
रिश्ता अनोखा है हमारा आपके साथ, कि अलग नहीं, हम हैं साथ साथ
फूल सा दिल है आपके पास, कि संभालना चाहते हैं हम उसे साथ।
झेलते हैं सबकुछ उसके लिए आप, ठोकर न लगे आपको कि हम हैं साथ
घायल किया हर दांव आप ने, अब न रो पड़ो, ऐ मेरे साथ
कि ये दिल है आपका हमारे साथ, अब न तोड़ेंगे उसे हम, ये है साथ
साथी मिल गया रे हमे साथ, अब न छोड़ेंगे हम तेरा साथ।
कि रिश्ता बाँधा है अटूट आपके साथ, अब एक हो जाएँगे हम तेरे साथ,
ये वादा देते हैं हम तुझे साथ, साथ साथ रहेंगे हम सदा तेरे साथ।
- डॉ. हीरा