डूब जाना चाहते हैं हम तुझमें प्रभु, डूब जाना चाहते हैं।
तेरे प्यार में बस हम पागल होना चाहते हैं, पागल होना चाहते हैं।
सारी सीमा हम तोड़ना चाहते हैं, तोड़ना चाहते हैं,
दिवाना ऐसे बनना चाहते हैं कि तेरे प्यार का जाम पीना चाहते हैं।
तेरी महक हम पाना चाहते हैं, तुझमें मिल जाना चाहते हैं,
ऐसे तुझमें खोना चाहते हैं कि सारा भान भूलना चाहते हैं।
तेरी तड़प में मिटना चाहते है, कि इस इंत़ज़ारी में जीना चाहते हैं,
तुझे भी हम दिवाना बनाना चाहते हैं, दिवानो का जशन हम चाहते हैं।
यार मेरे, तेरे संग हम खोना चाहते हैं, तेरे ही संग जीना चाहते हैं,
दिवानगी में आगे निकल जाना चाहते हैं, तुझसे मिलना हम चाहते हैं।
- डॉ. हीरा