Bhajan No. 793 | Date: 07-Mar-19991999-03-07चाहते थी तो बहुत जिंदगी में, पर तु जो मिल गया/bhajan/?title=chahate-thi-to-bahuta-jindagi-mem-para-tu-jo-mila-gayaचाहते थी तो बहुत जिंदगी में, पर तु जो मिल गया,

कि हर चाहत पुरी हो गई, कि तु हमें मिल गया।

फिर क्या रही हमारी चाहत, जब तु ही चाहत बन गया,

सभी चाहतों को मिलाकर हमारी सबसे बड़ी चाहत बन गया।

छोड़ दी फिर हमने सब चाहत, कि हर चाहत तुझमें हासिल हो गयी।

जगत में न रही ऐसी चाहत, जो तेरी चाहत से हमें गुमराह कर गयी।

चाहतों के इस मेले में, मैं तेरी ही चाहत में खो गया,

भूल गए सब कुछ, ये भी कि तेरी चाहत में मैं मदहोश हो गया।

ऐसा था तेरा जहान कि सुकून हमें मिल गया।

सोए हम ऐसी नींद कि भरपूर प्रेम का आनंद हमें मिल गया।


चाहते थी तो बहुत जिंदगी में, पर तु जो मिल गया


Home » Bhajans » चाहते थी तो बहुत जिंदगी में, पर तु जो मिल गया
  1. Home
  2. Bhajans
  3. चाहते थी तो बहुत जिंदगी में, पर तु जो मिल गया

चाहते थी तो बहुत जिंदगी में, पर तु जो मिल गया


View Original
Increase Font Decrease Font


चाहते थी तो बहुत जिंदगी में, पर तु जो मिल गया,

कि हर चाहत पुरी हो गई, कि तु हमें मिल गया।

फिर क्या रही हमारी चाहत, जब तु ही चाहत बन गया,

सभी चाहतों को मिलाकर हमारी सबसे बड़ी चाहत बन गया।

छोड़ दी फिर हमने सब चाहत, कि हर चाहत तुझमें हासिल हो गयी।

जगत में न रही ऐसी चाहत, जो तेरी चाहत से हमें गुमराह कर गयी।

चाहतों के इस मेले में, मैं तेरी ही चाहत में खो गया,

भूल गए सब कुछ, ये भी कि तेरी चाहत में मैं मदहोश हो गया।

ऐसा था तेरा जहान कि सुकून हमें मिल गया।

सोए हम ऐसी नींद कि भरपूर प्रेम का आनंद हमें मिल गया।



- डॉ. हीरा
Lyrics in English Increase Font Decrease Font


cāhatē thī tō bahuta jiṁdagī mēṁ, para tu jō mila gayā,

ki hara cāhata purī hō gaī, ki tu hamēṁ mila gayā।

phira kyā rahī hamārī cāhata, jaba tu hī cāhata bana gayā,

sabhī cāhatōṁ kō milākara hamārī sabasē baḍa़ī cāhata bana gayā।

chōḍa़ dī phira hamanē saba cāhata, ki hara cāhata tujhamēṁ hāsila hō gayī।

jagata mēṁ na rahī aisī cāhata, jō tērī cāhata sē hamēṁ gumarāha kara gayī।

cāhatōṁ kē isa mēlē mēṁ, maiṁ tērī hī cāhata mēṁ khō gayā,

bhūla gaē saba kucha, yē bhī ki tērī cāhata mēṁ maiṁ madahōśa hō gayā।

aisā thā tērā jahāna ki sukūna hamēṁ mila gayā।

sōē hama aisī nīṁda ki bharapūra prēma kā ānaṁda hamēṁ mila gayā।

Previous
Previous Bhajan
दीदार करते हैं तेरा प्रभु, कि तू हमें मिल गया।
Next

Next Bhajan
इस सारे जहान में विशाल एक तू ही तो है
 
Previous
Previous Hindi Bhajan
दीदार करते हैं तेरा प्रभु, कि तू हमें मिल गया।
Next

Next Hindi Bhajan
इस सारे जहान में विशाल एक तू ही तो है
चाहते थी तो बहुत जिंदगी में, पर तु जो मिल गया
First...195196...Last

Contact by Postal Address

Bhaav Samadhi Vichaar Samadhi

A5, Jay Chambers,

Nanda Patkar Road Extension,

Vile Parle (E), Mumbai-400057.

+91 - 22 - 26171392

+91 - 9004545529

info@myinnerkarma.org

Also Available In

Follow US

kakabhajans.org

mydivinelove.org