इस सारे जहान में विशाल एक तू ही तो है,
नजरों ने तो मापा इतना महान, तू ही तो है।
असिमित तेरी दुनिया, इतना बडा तू ही तो है।
कि न हम कल्पना कर सकें, इतना लाजव़ाब तू ही तो है।
ये तेरी अनंत दुनिया में, हर पल तू ही तो है।
दिल में भी बसे मेरे सिर्फ तू ही तो है।
तेरे इस बड़े जग में खोए हम तूझमें ही तो हैं।
न देखते हम तूझे, अब सारी ओर तू ही तो है।
फिर ढूँढे हम तुझे कहाँ, कि बसा तू सब में तो है।
मेरे दिल में रहता, मेरा प्रभु तू ही तो है।
- डॉ. हीरा