चाहत में तेरी हम खुद को भूल गए,
दुनिया में तेरी हम सब कुछ भूल गए।
प्यार में तेरे हम सब कुछ ही भूल गए,
कि अपनी ही पहचान हम खुद भूल गए।
इतना म़जा आए, ये भी हम भूल गए,
कि तुझको देख देखकर, हम सब कुछ भूल गए।
याद रखना चाहा, वो भी हम भूल गए,
कि प्रभु तुझे भी हम भूल गए।
ये कहाँ खो गए, हम ये भूल गए,
बस हम तो सिर्फ म़जा लूटते रहे।
- डॉ. हीरा