बहुत कुछ सिखना, बहुत कुछ पाना है, ओ राही,
पर प्यार किए जा, अब तु प्यार किए जा, मेरे राही।
सोचना भी है और संभलना भी है, ओ राही, पर प्यार...
मंजिल है तेरे सामने, जीतना है उसे ओ राही, पर प्यार...
संग तेरे है खुदा ऐ मेरे राही, बस तू प्यार...
सिकंदर बनना है तुझे मेरे राही, बस तू प्यार...
जिंदगी को जीतना है तुझे मेरे राही, पर तू प्यार...
रूकना ना कहीं पर तू ओ मेरे राही, बस तू प्यार...
मिलना है तुझको खुदा से ऐ राही, बस तू प्यार...
प्यार की भाषा ही खुदा है ओ राही, बस तू प्यार...
- डॉ. हीरा