ऐ मेरी माँ, ऐ मेरी माँ, सुन तू मेरी पुकार,
न करूं मैं तंग, मेरे यार को इस तरह।
ऐ मेरी माँ, ऐ मेरी माँ, सुन तू मेरी पुकार,
सीखा तु मुझे, प्यार में जीत की राह।
कि पा सकूँ अपने यार का अमर प्रेम का प्रवाह,
शक्ति दे मुझे ऐ माँ, सुन तू मेरी पुकार।
तोड़ सकुँ मेरे हर द्वेष, ऐसी दे तू मुझे ये राह,
कि जीत कर प्यार को अपना, प्रेम का दावा कर सकुँ सदा।
ऐ मेरी माँ, ऐ मेरी माँ, सुन ले तू मेरी पुकार,
जीत की राह दिखला दे, अब तू मुझे मेरी माँ।
- डॉ. हीरा