मुहावरे का अर्थ ढूँढना पड़ता है,
प्रभु का पता खोजना पड़ता है,
खुद का वजूद पाना पड़ता है,
जीवन में तो सिर्फ संघर्श करना पड़ता हैँ।
प्रेम में तो सबकुछ लुटाना पड़ता है,
ध्यान में अपने आप को खोना पड़ता है,
इश्क में तो फना होना पड़ता है,
हर हाल में खुद को निचोड़ना पड़ता है।
ज्ञान में सब भूलना पड़ता है,
सहारे में सब कुछ छोडना पड़ता है,
गुरु को सबकुछ समर्पण करना पड़ता है,
आखिर खुद का वजूद ही खोना पड़ता है।
- डॉ. हीरा