खुदा तेरे इस बंदे को तू सँवार,
खुदा तेरी आशिकी में तू उतार।
खुदा तेरे तीर्थ पे तू मुझे बुला,
खुदा तेरी बंदगी में मुझे तू सँवार।
खुदा तेरे इरादे पे मुझे तू चला,
खुदा तेरी इल्तजा में मुझे तू पैगाम दिला।
खुदा तेरे नवाजे में मुझे तू सवार,
खुदा तेरे मुकद्दर में मुझे तू बना।
खुदा तेरे इस आलम में मुझे तू बुला।
- डॉ. हीरा