बुरे तो हम हैं, पर बुरा हमें बहुत लगा, जब आपने हमारी आदतों को बुरा कहा।
बुरा हमें आप पर नहीं लगा, पर हमारी बुरी आदतों पर हमें बुरा लगा।
तुम्हारे पास आके भी, हम अपनी आदतें नहीं छोड़ सके, ये हमें बुरा लगा।
जानते हैं हम कि फिर आप हमसे उतना ही प्यार करते हैं और हमें और बुरा लगा।
कायर हैं हम इतने कि मान के भी अपनी आदतों को, खामोश न कर सके, ये हमें बुरा लगा।
रो पड़े हम अपने इस हाल पे, बेबस नहीं रहना चाहते हम ऐसे, हमें अपने आप पे बहुत बुरा लगा।
तेरा प्यार है इतना विशाल कि हमें हमारी आदतों के साथ समा लिया, और हमें अपने आप पे बुरा लगा।
इन्हें भी छोड़ने के लिए हमें आपके सहारे की ज़रूरत है, ये हमें बुरा लगा।
विश्वास है आपको हम पे इतना कि विश्वास नहीं हमें है उतना और हमें बुरा लगा।
छुप जाना चाहते हैं हम तेरी गोद में लिपट के, इन बुरी आदतों से दूर कि हमें न अब बुरा लगे।
- डॉ. हीरा